Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 5 April 2025
webdunia

चोमू में फागोत्सव, श्याम बाबा के दरबार में जमकर झूमे भक्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें Phagotsav in Chomu

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 20 मार्च 2025 (01:05 IST)
जयपुर जिले में चोमू तहसील की अशोक विहार कॉलोनी मे सोमवार की देर रात तक श्याम बाबा का सत्संग भजन एवं कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलोनी निवासी महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने नृत्य कर श्याम बाबा को खूब रिझाया।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, नगर परिषद अध्यक्ष विष्णु सैनी, सांवरमल महेश्वरी, रामकृष्ण दुसाद, दिनेश खेमा वाला, मांगीलाल कासलीवाल, नारायण महेश्वरी, मनीष गोयल, दामोदर रावत, राजेंद्र धमोड, राजेंद्र अग्रवाल, विमल शर्मा, बनवारी शर्मा, सोनू कामदार, आनंद कासलीवाल, डॉक्टर रवि गोयल, देवकी नंदन अग्रवाल, गोविंद झलानी, बनवारी एडवोकेट, महेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, राजू हलवाई, रमेश बजाज, सुरेश अग्रवाल, हरी रावत, किशन रावत, विनोद झालानी, चंद्र प्रकाश जिंदल, सुरेश खटोड, रामअवतार महेश्वरी, बीशन रावत, रमेश रावत सहित अशोक विहार के सभी निवासी ने बाबा श्याम के दर्शन किए। 
 
सभी ने ज्योत में आहुति दी, आरती की, पूजा-अर्चना की, भजन गाए, नृत्य किया, फूलों की होली खेली। कृष्ण एवं राधा बनकर आए छोटे-छोटे बच्चों के दर्शन कर उनके चारों ओर गोपी एवं गोप बनकर नृत्य किया। सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर होली की बधाई दी। एक दूसरे को गुलाल का तिलक लगाया। इस अवसर पर श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया एवं अखंड ज्योत जलाई गई। सत्संग एवं भजन के अंत में महाआरती में सभी ने भाग लिया। अंत में लड्‍डू के प्रसाद का वितरण किया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रो. रावत ने किया जंतु क्लब के सदस्यों का सम्मान