Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नासिक में बाढ़ से हाल बेहाल, मॉल में घुसा पा‍नी (फोटो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें नासिक में बाढ़ से हाल बेहाल, मॉल में घुसा पा‍नी (फोटो)
, मंगलवार, 2 अगस्त 2016 (16:52 IST)
देश के कई राज्यों में भारी बारिश से लोगों के हाल बेहाल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो महीने में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जून में औसत से 11 प्रतिशत कम बारिश के बाद जुलाई में बारिश दीर्घावधि औसत से सात प्रतिशत ज्यादा हुई जिससे जून की कमी की भरपाई हो गई।
उधर नासिक समेत जिले के दूसरे हिस्सों में लगातार हिस्सों में बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि आदिवासी बहुल इलाके इगतपुर तहसील में बीते 24 घंटे में 213 मिलीमीटर बारिश हुई और धार्मिक शहर त्र्यंबकेश्वर और पेयंत में 128 मिमी बारिश हुई।
webdunia


नासिक शहर के हालात भी बाढ़ से खराब हो गए हैं।   नासिक के मॉल  में भी पानी घुस गया है। 
(photo courtesy : Bipin Pande, Retired deputy director of prosecution, Nasik court)

 

नासिक के सराफा बाजार में चारों तरफ पानी- पानी है। सराफा बाजार खाली करने को कहा गया है। नासिक का रामसेतू पूल भी डुब गया है। सरकार वाडे में भी पानी जाने का अंदेशा जताया जा रहा है।
webdunia
ढ़िंढोरी में 142 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि इसी अवधि में सुरगना में 139 मिमी बारिश हुई। अधिकारियों ने बताया कि बीते 24 घंटे में नासिक में 95 मिमी बारिश हुई है।
 
 
webdunia
सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के चलते गोदावरी नदी पर बने गंगापुर बांध से 13,752 क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा जबकि डर्णा नदी पर बने डर्णा बांध से 20,200 क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा है।



कादवा नदी पर बने पलखेड बांध से भी 35,928 क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप गोदावरी, डर्णा और कादवा नदियां उफान पर हैं।
webdunia
अधिकारी के मुताबिक जिला प्रशासन ने गोदावरी के तट पर रहने वाले लोगों को चेतावनी जारी कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी राधाकृष्णन बी, नासिक के पुलिस आयुक्त एस जगन्नाथ और नासिक नगर पालिका के वरिष्ठ अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं। 
webdunia
कादवा नदी पर बने पलखेड बांध से भी 35,928 क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप गोदावरी, डर्णा और कादवा नदियां उफान पर हैं।
 
अधिकारी के मुताबिक जिला प्रशासन ने गोदावरी के तट पर रहने वाले लोगों को चेतावनी जारी कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी राधाकृष्णन बी, नासिक के पुलिस आयुक्त एस जगन्नाथ और नासिक नगर पालिका के वरिष्ठ अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं। 
webdunia
कादवा नदी पर बने पलखेड बांध से भी 35,928 क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप गोदावरी, डर्णा और कादवा नदियां उफान पर हैं।
 
अधिकारी के मुताबिक जिला प्रशासन ने गोदावरी के तट पर रहने वाले लोगों को चेतावनी जारी कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी राधाकृष्णन बी, नासिक के पुलिस आयुक्त एस जगन्नाथ और नासिक नगर पालिका के वरिष्ठ अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं। ( चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी के समर्थन में टॉपलेस हुई मेघना ने छोड़ी भाजपा