Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उड़ान भरते ही पक्षी से टकराया विमान, बाल-बाल बचे यात्री

हमें फॉलो करें उड़ान भरते ही पक्षी से टकराया विमान, बाल-बाल बचे यात्री
रायपुर , शनिवार, 9 सितम्बर 2017 (15:06 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित विमानतल से रवाना होते ही एक पक्षी से टकराने के बाद विमान को वापस उतारना पड़ा। किसी भी यात्री को किसी तरह का कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है। विमान में सौ से ज्यादा यात्री सवार थे, जिन्हें दूसरे विमान से हैदाराबाद भेजा गया।
 
रायपुर के माना थाने के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पर शनिवार को रायपुर से हैदराबाद जाने वाले विमान ने जैसे ही उड़ान भरी एक पक्षी विमान से टकरा गया। इसके बाद विमान चालक ने विमान वापस उतार लिया। 
 
विमानतल के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर से हैदराबाद जाने वाला इंडिगो का विमान 6E827 जब आज सुबह अपनी निर्धारित उड़ान पर रवाना हुआ तो चालक को विमान से पक्षी के टकराने की आशंका हुई। इसके बाद विमान को सुरक्षित वापस उतार लिया गया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोने में बड़ी गिरावट, चांदी में स्थिरता