Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीएम मोदी के भाई समेत परिवार के सदस्य मैसुरु के निकट कार हादसे में घायल

हमें फॉलो करें पीएम मोदी के भाई समेत परिवार के सदस्य मैसुरु के निकट कार हादसे में घायल
, मंगलवार, 27 दिसंबर 2022 (21:26 IST)
मैसुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी और उनके परिवार के सदस्य मैसुरु के निकट कार हादसे में घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के वक्त चालक के अलावा प्रह्लाद, उनके पुत्र, पुत्रवधू और एक बच्चा कार में था। ऐसा बताया गया है कि उन्हें कुछ चोटें आई हैं और उन्हें जेएसएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
पुलिस के मुताबिक चोटें मामूली बताई जा रही हैं। यह हादसा अपराह्न करीब 1.30 बजे काडाकोला के निकट हुआ। ऐसा बताया जा रहा है कि बांदीपुर जा रही कार सड़क पर बने डिवाइडर से जा टकराई। सूत्रों ने बताया कि मैसुरु पुलिस अधीक्षक सीमा लटकर ने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया।
 
अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि जब वे आए तो सभी की हालात मामूली चोटों के साथ स्थिर थी, उनका तुरंत उपचार किया गया और बिना किसी बड़े रक्तस्राव के खतरे से बाहर हैं। एक्स-रे और सीटी स्कैन किया गया है और केवल बच्चे के बाएं पैर के टिबिया (पिंडली की हड्डी) में एक छोटा सा फ्रैक्चर हुआ है लेकिन यह बड़ा नहीं है और इसका उपचार किया जा रहा है।
webdunia
मैसूरु-कोडागु निर्वाचन क्षेत्र से सांसद प्रताप सिम्हा ने भी अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि निजी दौरे पर आए परिवार को मामूली चोटें आई हैं और बच्चे को मामूली फ्रैक्चर हुआ है। उसका इलाज चल रहा है।
 
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रह्लाद मोदी के चेहरे पर मामूली खरोंच आई है, इसके अलावा कुछ नहीं है, चिंता की कोई बात नहीं है, वह ठीक हैं और बात कर रहे हैं। उनके बेटे को भी मामूली चोटें आई हैं और वह ठीक है। उनकी बहू को एक तरफ की भौंह पर मामूली चोट लगी है, उनका इलाज चल रहा है। सभी ठीक हैं और होश में हैं। बच्चे की बाएं घुटने के नीचे की हड्डी टूट गई है, लेकिन वह स्थिर है।
 
सिम्हा ने कहा कि प्रह्लाद मोदी की बेटी दूसरी कार में थी और वह ठीक है। उन्होंने कहा कि निगरानी के लिए, वे (मोदी) आज अस्पताल में रहेंगे। देवी चामुंडेश्वरी की कृपा से सभी ठीक हैं। सिम्हा के मुताबिक हो सकता है कि यह घटना इसलिए हुई हो, क्योंकि चालक को थोड़ी देर के लिए नींद आने लगी थी। मैसूर दक्षिण थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'भारत जोड़ो यात्रा' पर ब्रेक, बाजार में लोगों के बीच अचानक पहुंचे राहुल गांधी, उमड़ी भीड़