Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कश्मीरी युवाओं से बोले पीएम मोदी- नहीं जीनी पड़ेगी मुसीबतों की जिंदगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Narendra Modi
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

, रविवार, 24 अप्रैल 2022 (15:23 IST)
जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू संभाग के सांबा जिले की पल्ली पंचायत में हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए कश्मीरी युवाओं को आश्वासन दिया कि उन्हें मुसीबतों से भरी जिंदगी नहीं जीनी पड़ेगी। प्रधानमंत्री ने कई योजनाओं का ई-उद्घाटन भी किया तथा प्रदेश को 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी दी।

 
उन्होंने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के नौजवानों से कहना चाहता हूं, 'साथियों मेरे शब्दों पर भरोसा कीजिए, घाटी के नौजवान आपके माता-पिता को, आपके दादा-दादी को, आपके नाना-नानी को जिन मुसीबतों से जिंदगी जीनी पड़ी, मेरे नौजवान आपको कभी भी ऐसी मुसीबतों से भरी जिंदगी जीनी नहीं पड़ेगी। मैं ये करके दिखाऊंगा। ये मैं आपको विश्वास दिलाने आया हूं।'
 
प्रधानमंत्री ने पल्ली के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र हो या विकास, आज जम्मू-कश्मीर एक नई मिसाल कायम कर रहा है। पिछले 2-3 वर्षों में जम्मू-कश्मीर में विकास के नए आयाम गढ़े गए हैं और जम्मू-कश्मीर में विकास की नई कहानी लिखी जा रही है।

 
उन्होंने अपने संबोधन में 'वोकल फॉर लोकल' का मंत्र दोहराया। मोदी ने कहा कि भारत का विकास 'वोकल फॉर लोकल के मंत्र में छिपा है। भारत के लोकतंत्र के विकास की ताकत भी लोकल गवर्नेंस में है। पंचायतों के काम का दायरा भले ही लोकल है, लेकिन इसका प्रभाव वैश्विक होने वाला है।
 
पल्ली गांव में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि मैं यहां विकास का संदेश लेकर आया हूं। जम्मू-कश्मीर में विकास को गति देने के लिए आज 20,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है।

 
मोदी ने दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी। सांबा में 108 जन औषधि केंद्रों के साथ पल्ली गांव में 500 किलोवॉट सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने अमृत सरोवर मिशन की भी शुरुआत की और राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार की राशि को सांबा में विजेता पंचायतों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को शिक्षा और स्वास्थ्य मिले। इस दौरान मोदी ने किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर 850 मेगावॉट की रतले जलविद्युत परियोजना और 540 मेगावॉट की क्वार जलविद्युत परियोजना की आधारशिला रखी।
 
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों तथा हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि उद्योग-धंधों में स्वर्णिम युग की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि आजादी से 1 साल पहले तक 15 हजार करोड़ का निवेश आया था। लेकिन आज हमारे पास 52,000 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव हमारे पास हैं।
 
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले कि जम्मू-कश्मीर की यह पहली पंचायत होगी, जो कि डिजिटल होगी। उन्होंने कहा कि शहरों का तो मास्टर प्लान बनता था लेकिन पंचायत को भी डिजिटल किया गया है। उन्होंने कहा कि हमने पंचायतों को वाइब्रेंट पंचायत के रूप में डेवलप करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए ई-लाइब्रेरी, किसानों के लिए ई-किसान लाइब्रेरी खोली गई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नाम लिए बिना कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक पार्टी ने महात्मा गांधी ग्राम स्वराज के सपने को पूरा नहीं किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, भारत ने चीन के नागरिकों को जारी पर्यटक वीजा निलंबित किए