Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जहरीली चाय पीने से चार लोगों की मौत

हमें फॉलो करें जहरीली चाय पीने से चार लोगों की मौत
, शनिवार, 13 जनवरी 2018 (17:02 IST)
मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के बहरीनपुर गांव में कथित जहरीली चाय पीने से शनिवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।
 
 
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के बहरीनपुर गांव निवासी शंकर व्यास के घर से आज सुबह अचेतावस्था में ग्रामीणों ने पांच लोगों को निकटवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया।

चिकित्सकों ने दो लोगों को आरंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान में एक अन्य की मौत हो गई। एक अन्य की हालत अबभी चिंताजनक है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 
 
सूत्रों ने बताया कि मृतकों में चंदन, रेखा देवी, संजीत कुमार और चांदनी कुमारी शामिल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि परिवार के सदस्यों ने सुबह में चाय पी थी जिसके बाद सभी की हालत बिगड़ गई। 
 
वहीं, पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लंगूर मारने वाले की सूचना दो, एक लाख पाओ...