Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जयपुर में पुलिस कांस्टेबल से मारपीट, बदमाशों ने 5000 रुपए लूटे

Advertiesment
हमें फॉलो करें जयपुर में पुलिस कांस्टेबल से मारपीट, बदमाशों ने 5000 रुपए लूटे
, रविवार, 27 नवंबर 2022 (00:28 IST)
जयपुर। जयपुर शहर में एक पुलिस कांस्टेबल से मारपीट व लूटपाट का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार रात की है जब तीन अज्ञात बदमाशों ने आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल से कथित तौर पर मारपीट की और लूटपाट की।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार रात की है जब तीन अज्ञात बदमाशों ने आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल से कथित तौर पर मारपीट की और लूटपाट की।

कांस्टेबल सुनील कुमार (34) ने आदर्श नगर में पिंक स्क्वायर मॉल के बाहर जाने के लिए गुरुद्वारा मोड़ के पास एक ई-रिक्शा लिया। आदर्श नगर के थानाधिकारी सज्जन कविया ने कहा कि आरोपी पहले से ही ई-रिक्शा में मौजूद थे और उन्होंने सिपाही को चाकू दिखाकर धमकाया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अपना चेहरा ढंक लिया और चलते ई-रिक्शा में मारपीट की। उन्होंने सिपाही से 5000 रुपए, एटीएम कार्ड और मोबाइल के साथ उसका बटुआ लूट लिया। बदमाश कांस्टेबल को जगतपुरा ले गए जहां उन्होंने उसे छोड़ दिया। अधिकारी के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गलवान से जुड़े अभिनेत्री ऋचा चड्डा के ट्वीट पर कानूनी राय ली जा रही : नरोत्तम मिश्रा