Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुलिस ने निकाली सपा नेता के घर की खिड़कियां और दरवाजे...

हमें फॉलो करें पुलिस ने निकाली सपा नेता के घर की खिड़कियां और दरवाजे...

अवनीश कुमार

कानपुर , शनिवार, 14 अक्टूबर 2017 (10:11 IST)
कानपुर। पूर्व की सपा सरकार में कानपुर के सपा नेता की अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग ढहने के मामले में पुलिस कुर्की की कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने आरोपी सपा नेता के घर का  सामान जब्त करने के साथ मकान में लगे दरवाजे व खिड़कियां भी निकाल ली।

कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई के दौरान समर्थकों द्वारा विरोध की स्थिति को भापते हुए भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
 
क्या था मामला : फरवरी माह की एक तारीख को जनपद के जाजमऊ स्थित सपा नेता महताब आलम की सात मंजिला अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग ढह गई थी। हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हो गए थे। घटना के बाद सपा नेता फरार हो गया था। तत्कालीन सत्तासीन सपा सरकार में रहते हुए आरोपी सपा नेता ने पुलिस कार्रवाई से बचने के तमाम प्रयास किए, लेकिन कानूनी कार्रवाई की शिकंजा उस पर कसता गया। प्रदेश में चुनाव बाद बनी बीजेपी की नई सरकार में आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी गई।
 
कोर्ट के आदेश का पालन हुआ : कोर्ट ने बीते दिनों सपा नेता के घर की कुर्की आदेश दिए थे। आदेश के चलते ही पुलिस बल जाजमऊ स्थित आरोपी सपा नेता के घर पहुंची और सामान जब्त करने के साथ मकान में लगे दरवाजे व खिड़कियां भी निकाल ली। सामान जब्तीकरण के दौरान समर्थकों के हंगामा व विरोध को भांपते हुए पुलिस बल काफी अधिक था। इसके चलते कोई भी कार्रवाई के दौरान अड़चन नहीं आई। पुलिस ने नोटिस चस्पा करते हुए जब्त सामान की लिस्ट बनाते हुए कार्रवाई को पूरा किया।
 
क्या बोले इंस्पेक्टर : चकेरी इंस्पेक्टर रवीन्द्र वशिष्ट ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस सपा नेता महताब आलम के घर कुर्की करने गई थी। इस दौरान मकान में कोई भी मौजूद नहीं था। इसको देखते हुए कुर्की के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई गई है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यहां लावारिस हालत में खड़ी थी केजरीवाल की कार...