Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मप्र : बस-कार की टक्कर में पुलिसकर्मी एवं उसकी पत्नी की मौत, 2 बच्चे घायल

हमें फॉलो करें Road accident
भिंड (मप्र) , रविवार, 6 अगस्त 2023 (18:37 IST)
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के भिंड जिले में रविवार को एक बस और कार की टक्कर में कार सवार एक पुलिसकर्मी एवं उसकी पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनके 2 बच्चे घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना आज सुबह भिंड-ग्वालियर राजमार्ग पर हुई।
 
 
यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि मृतक पुलिसकर्मी मध्य प्रदेश पुलिस के विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) की 14वीं बटालियन में था। अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना आज सुबह भिंड-ग्वालियर राजमार्ग पर हुई।

मेहगांव पुलिस थाना प्रभारी ओपी मिश्रा ने बताया कि ग्वालियर में राज्य पुलिस की एसएएफ की 14वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात अनिरुद्ध यादव अपने एक रिश्तेदार की मौत के बाद कार से अपने परिवार के साथ अपने गृह गांव सगरा (उत्तर प्रदेश) जा रहे थे।
 
उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर मेहगांव थाना क्षेत्र के बरहद गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही एक बस ने यादव की कार को टक्कर मार दी। मिश्रा ने बताया कि हादसे में अनिरुद्ध यादव और उसकी पत्नी मीरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी 20 साल की बेटी प्रीति और 23 साल का बेटा अभिषेक घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे के बाहर है।
 
अधिकारी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज गति से आ रही बस के चालक ने अपने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और बस गाय से टकराने से बचने के प्रयास में कार से टकरा गई। उन्होंने कहा कि फरार बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोर्ट ने इमरान खान को अटक नहीं, इस जेल भेजने का दिया था आदेश