Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खनन माफिया से सौदेबाजी कर रहा था सिपाही, वायरल ऑडियो ने बढ़ाई मुश्‍किल

हमें फॉलो करें खनन माफिया से सौदेबाजी कर रहा था सिपाही, वायरल ऑडियो ने बढ़ाई मुश्‍किल
, गुरुवार, 6 जून 2019 (11:44 IST)
मथुरा। मथुरा में एक सिपाही और खनन माफिया से जुड़े एक व्यक्ति के बीच संवाद का ऑडियो संदेश वायरल होने के बाद सिपाही को लाइन हाजिर करके जांच शुरू कर दी गई है और थाने के एसएसआई की भूमिका को लेकर संदेह के कारण उसका तबादला कर दिया गया है।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मथुरा जनपद के थाना जमुना पार क्षेत्र में तैनात सिपाही राघवेंद्र सिंह यादव और खनन माफिया के बीच खनन के लिए सौदेबाजी को लेकर हुई बातचीत का करीब ढाई मिनट का ऑडियो संदेश वायरल हुआ है। इस संदेश में सिपाही साफ तौर पर कह रहा है कि अब 25 नहीं, 50 हजार रुपए लगेंगे, क्योंकि इस समय भाजपा का राज है। 
 
यह जानकारी मिलने पर एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने सिपाही राघवेंद्र सिंह यादव को लाइन हाजिर कर दिया और थाने के एसएसआई भीम सिंह की भूमिका पर संदेह उठने पर उन्हें अपराध शाखा में स्थानांतरित कर दिया गया है। 
 
एसएसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा है जिसके आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बांग्लादेश को हराने में न्यूजीलैंड के पसीने छूटे, वर्ल्ड कप में जीता लगातार दूसरा मैच