Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

हमें फॉलो करें संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 28 नवंबर 2024 (01:27 IST)
Sambhal Jama Masjid dispute : उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए बवाल के बाद अब जनजीवन पटरी पर आने लगा है वहीं पुलिस ने उपद्रवियों की धरपकड़ के लिए पोस्टर जारी किए हैं। बवाल में शामिल इक्कीस व्यक्तियों के नाम-पते सहित फोटो पुलिस ने जारी किए हैं। इंटरनेट सेवाएं अभी भी बंद हैं।
संभल में सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल अभी भी तैनात है। बवाल में शामिल इक्कीस व्यक्तियों के नाम पते सहित फोटो पुलिस ने जारी किए हैं, इसके साथ ही पुलिस ने पत्थरबाजी करते हुए भी 100 के करीब उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए हैं, जिनमें कुछ व्यक्ति चेहरे पर नकाब लगाए हुए दिख रहे हैं।
गौरतलब है कि न्यायालय के आदेश पर रविवार को संभल की जामा मस्जिद में हो रहे सर्वे के दौरान उपद्रव हो गया था। उपद्रव में पांच व्यक्तियों की मौत हो गई थी तथा पुलिस के अनेकों अधिकारियों सहित काफी तादाद में जवान भी घायल हुए थे एवं एक डिप्टी कलेक्टर को भी चोट लगी थी।
 
हिंसा के लिए उकसाने के आरोप में संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान वर्क एवं संभल के सपा विधायक नवाब इकबाल के पुत्र सुहेल इकबाल सहित सात व्यक्तियों को नामजद एवं लगभग 2500 अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज हुई थी। 
संभल तहसील के अंतर्गत के स्कूल-कॉलेजों को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया था एवं इंटरनेट सेवाएं अभी भी बंद हैं। तीस नवंबर तक के लिए संभल में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। अब संभल के स्कूल-कॉलेज भी खुल रहे हैं तथा बाजार भी खुल रहा है। कुल मिलाकर संभल में धीरे-धीरे शांति लौट रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले