Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सीट बंटवारे पर कोई फैसला नहीं, विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी मेहनत जारी रखें : प्रफुल्ल पटेल

हमें फॉलो करें Praful Patel

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नागपुर , शुक्रवार, 2 अगस्त 2024 (19:34 IST)
Praful Patel's statement regarding Maharashtra assembly elections : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने शुक्रवार को कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल दलों के बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर कोई फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी मेहनत करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
 
गोंदिया के तिरोडा में पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी मेहनत करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा छत्रपति शाहू, महात्मा फुले, बाबासाहेब आंबेडकर और छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों पर काम करती है और कार्यकर्ताओं से विपक्ष के झूठी विमर्श का जवाब देने को कहा।
विपक्ष लगातार कह रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ गठबंधन संविधान को बदलना चाहता है और आरक्षण को समाप्त करना चाहता है। पटेल ने राज्य सरकार की ‘लाड़की बहिन योजना’ और केंद्र की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना की सराहना की।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों का समूह ‘इंडिया’ सिर्फ सत्ता के लिए चुनाव के दौरान एक साथ आता है और फिर झगड़ों में उलझ जाता है। उन्होंने कहा, ऐसे दल सरकार नहीं चला सकते। राज्य और देश को अच्छे नेतृत्व और स्थिर सरकारों की जरूरत है। सभी कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि विधानसभा चुनावों के लिए राकांपा मजबूत हो।
पटेल ने भविष्य में महिलाओं के लिए सुरक्षित सीट सहित लोकसभा और विधानसभा सीट की संख्या पर परिसीमन के प्रभाव के बारे में भी बात की। राकांपा नेता ने कहा कि वह भंडारा गोंदिया से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन छह साल का राज्यसभा कार्यकाल अभी खत्म नहीं होने के कारण वह पीछे हट गए। पटेल ने कहा कि वह 2029 में इस सीट से चुनाव लड़ने की दौड़ में हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र में MBBS छात्रा ने की खुदकुशी, चौथी मंजिल से लगाई छलांग