Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर का आमरण अनशन

हमें फॉलो करें Prashant Kishore

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

पटना , गुरुवार, 2 जनवरी 2025 (20:36 IST)
Prashant Kishore News : जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने हाल ही में आयोजित बिहार लोक सेवा परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को पटना के गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे आमरण अनशन शुरू किया। किशोर ने पटना के गांधी मैदान में यह घोषणा की। गांधी मैदान उस स्थान से कुछ किलोमीटर दूर है जहां कई पीड़ित उम्मीदवार लगभग 2 सप्ताह से चौबीसों घंटे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं उन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग करता हूं, जिन्होंने परीक्षाओं द्वारा भरे जाने वाले पदों को खरीद-फरोख्त के लिए रखा है। 
किशोर ने कहा कि उनकी मांगों में परीक्षा रद्द करना और नए सिरे से परीक्षा आयोजित करना शामिल है। उन्होंने कहा, मैं उन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग करता हूं, जिन्होंने परीक्षाओं द्वारा भरे जाने वाले पदों को खरीद-फरोख्त के लिए रखा है।
उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मुलाकात के तुरंत बाद किशोर ने सोमवार को कहा था कि वह 48 घंटे तक इंतजार करेंगे और अगर नीतीश कुमार सरकार 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षाओं पर कोई कार्रवाई करने में विफल रही तो आंदोलन तेज हो जाएगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार का विवाद हमेशा के लिए सुलझाना चाहिए : सुप्रीम कोर्ट