Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP : जेल में बंद मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजीटिव, छिड़ेगी जंग बच्चा प्रेमी साहिल का या सौरभ का

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pregnancy report of Muskan who is in jail is positive

हिमा अग्रवाल

, सोमवार, 7 अप्रैल 2025 (19:21 IST)
Saurabh Rajput murder case : सौरभ राजपूत हत्याकांड में कातिल पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल मेरठ जिला कारागार में बंद हैं। पति सौरभ को मौत के घाट उतारने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी के साथ हिमाचल घूमने चली गई। 15 दिन मौज-मस्ती करके वापस लौटी तो सौरभ मर्डर का खुलासा हुआ। यह खुलासा मुस्कान के माता पिता ने किया और बेटे को पुलिस के हाथों में सौंप दिया। सौरभ की कातिल पत्नी अब प्रेग्नेंट है, आज मेडिकल परीक्षण में इसकी पुष्टि हुई है। प्रेग्नेंसी की बात उजागर होते ही इस केस में एक बार फिर से नया मोड़ आ गया है, जो केस की जांच और दिशा बदल सकता है।

सौरभ राजपूत को तीन मार्च की देर रात्रि में उसकी पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा था। साहिल और मुस्कान ने मिलकर सौरभ की हत्या करके चार हिस्सों में काट दिया और सौरभ के शव के टुकड़ों को एक नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से पैक कर दिया। 18 मार्च में सौरभ के मर्डर की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया था।
ALSO READ: थानेदार संग सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान का लिपलॉक, AI जनरेटेड वीडियो वायरल, जांच के आदेश
मुस्कान के परिजनों ने सौरभ मर्डर का राज खोला और अपनी बेटी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुस्कान के जुर्म कबूलते ही उसे और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। मेरठ पुलिस ने दोनों को न्यायालय के सामने पेश किया और जेल भेज दिया। फिलहाल दोनों मेरठ जेल में बंद हैं।

मेरठ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया ने मीडिया को बताया कि जेल से दो अंडर ट्रायल महिला कैदियों की चेकअप का पत्र आया था। जिसमें से एक सौरभ मर्डर केस में बंद मुस्कान भी है। जिला अस्पताल से महिला डॉक्टर कोमल को जांच के लिए भेजा गया था, जहां मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट भी करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। अब आने वाले दिनों में उसका अल्ट्रासाउंड करवाया जाएगा। अल्ट्रासाउंड में यह स्पष्ट हो पाएगा कि बच्चा कितने दिन का है, उसकी ग्रोथ कैसी है।
ALSO READ: मेरठ का सौरभ हत्याकांड : मुस्कान-साहिल को जेल में नहीं आ रही नींद, नशे के लिए हो रहे हैं बेचैन, अधिकारियों ने किया खुलासा
मुस्कान अब दूसरे बच्चे की मां बनने वाली है, सौरभ से उसकी 6 साल की बेटी है। जेल अधिकारी के मुताबिक, जेल में मुस्कान का प्रेग्‍नेंसी टेस्ट किया है, उसकी तबीयत बिल्कुल ठीक है। नशे के लक्षण भी समाप्त हो गए हैं। मेरठ जेल में ही गाइनेकोलॉजिस्ट ने प्रेग्‍नेंसी टेस्ट भी किया है। महिला डॉक्टर जैसा भी कहेंगी, उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ALSO READ: सौरभ का दिल चीर डाला जालिम पत्नी मुस्कान ने, चाकू से 3 वार किए
मुस्कान का अल्ट्रासाउंड होने के बाद यह पता चल सकेगा कि उसे कितने सप्ताह की प्रेग्नेंसी है। वहीं मुस्कान की प्रेग्नेंसी पॉजीटिव आने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि यह बच्चा सौरभ का है या उसके प्रेमी साहिल का। मुस्कान के गर्भवती होने के चलते अब उसको केस में भी सॉफ्ट कार्नर मिल सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कार और बाइक्स की कीमतों में डिस्काउंट, तो हुई रिकॉर्ड बिक्री, जानिए क्या रहा मार्च का आंकड़ा