Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अलवर में मंदिर पर बुलडोजर के खिलाफ प्रदर्शन, सांसद समेत कई संतों ने संभाला मोर्चा

Advertiesment
हमें फॉलो करें अलवर में मंदिर पर बुलडोजर के खिलाफ प्रदर्शन, सांसद समेत कई संतों ने संभाला मोर्चा
, बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (12:40 IST)
अलवर। राजस्थान के अलवर में 300 साल पुराने मंदिर पर बुलडोजर चलाए जाने का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बुधवार को हिंदू संगठनों ने इस मामले में जमकर प्रदर्शन किया। रैली में अलवर से भाजपा सांसद बालक नाथ समेत कई संत भी शामिल हुए।
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गत दिनों राजगढ़ अलवर में अन्याय पूर्वक ना केवल लोगों के आशियाने उजाड़ने गए बल्कि हिंदू धर्म के आस्था स्थलों को भी अपमानित करते हुए बुलडोजर से ढ़हाया गया।
 
प्रशासन के इस अन्याय पूर्ण कार्यवाही के विरोध में आज सर्व समाज की तरफ से अलवर शहीद स्मारक कंपनी बाग से जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करते हुए जिम्मेदार नेता और अफसरों पर कार्रवाई की मांग की गई।
 
इस बीच राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि अशोक गहलोत जी के शासन में ना बहुसंख्यक हिंदू सुरक्षित हैं, ना बहन बेटियां सुरक्षित हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिर मिलेंगे नीतीश और तेजस्वी यादव? JDU की इफ्तार पार्टी में लालू परिवार को न्योता