Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुलवामा जिले के निजी स्कूल में विस्फोट, 12 छात्र घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें पुलवामा जिले के निजी स्कूल में विस्फोट, 12 छात्र घायल
, बुधवार, 13 फ़रवरी 2019 (15:55 IST)
श्रीनगर। दहशतगर्दों ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले काकपोरा में एक निजी स्कूल में विस्फोट करके अफरातफरी मचा दी। यह विस्फोट तब हुआ जब स्कूल में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। विस्फोट में 12 बच्चों के घायल होने की सूचना मिली है।
 
 
बुधवार को पुलवामा जिले के काकपोरा के नारबल इलाके में निजी स्कूल स्कूल फलई-ए-मिलत के अंदर रहस्यमय तरीके से विस्फोट हुआ, जिसमें 10वीं कक्षा के 12  छात्र घायल हो गए हैं। 
webdunia
निजी स्कूल में शिक्षक जावेद अहमद ने बताया कि मैं बच्चों को पढ़ा रहा था, तभी अचानक विस्फोट हो गया। हालांकि मुझे नहीं पता कि इस धमाके में कुल कितने छात्रों को चोटें आई हैं। घायल स्कूली बच्चों को उपचार के लिए शासकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने स्वीकार किया है कि निजी स्कूल फलई-ए-मिलत में क्लास रूम के अंदर विस्फोट हुआ है। इस धमाके में 12 छात्रों को चोटें लगी हैं और सभी घायल छात्रों की हालत स्थिर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। चित्र सौजन्य : एएनआई 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चित्तौड़गढ़ में वृद्ध के कंकाल से सनसनी, 6 माह से था लापता