पुणे। वरिष्ठ भाजपा नेता और पुणे से लोकसभा सांसद गिरीश बापट का दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में निधन हो गया। वे 72 वर्ष के थे। बापट गंभीर रूप से बीमार थे और अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे।
बापट पिछले कुछ महीनों से सांस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं और उनका अस्पताल में डायलसिस भी किया जा रहा है।
हाल में हुए कस्बा पेठ विधानसभा उपचुनाव में बापट नेजल कैनुला मशीन लगाए व्हीलचेयर पर बैठकर वोट देने मतदान केंद्र पहुंचे थे। बापट इस सीट से पांच बार विधायक चुने गए थे। वह 2019 में पुणे से सांसद बने।