Pune rain : महाराष्ट्र के पुणे में गुरुवार को भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सड़कें तालाब बन गई और घरों में पानी घुस गया। लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से प्रशासन ने लोगों को घरों से नहीं निकलने की सलाह दी है। पर्यटन स्थलों पर 4 दिन के लिए रोक लगा दी गई है।
ALSO READ: हिमाचल में बादल फटने से तबाही, पलचान में आई बाढ़
पुलिस ने बताया कि डेक्कन जिमखाना इलाके में भारी बारिश के कारण पानी में डूबे ठेले को बाहर निकालने की कोशिश करते समय करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों बाबा भिड़े पुल के पास सड़क किनारे ठेले पर अंडे से बने खाद्य पदार्थ बेचते थे।
भारी बारिश के कारण जब उनका ठेला पानी में डूब गया, तो वे मौके पर पहुंचे और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कोशिश करने लगे, इस दौरान तीनों को करंट लग गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
वहीं महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भारी बारिश के मद्देनजर गुरुवार को स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। पालघर जिले के वाडा और विक्रमगढ़ तालुका के लिए भी इसी तरह का आदेश जारी किया गया है। लोगों को घरों से नहीं निकलने की सलाह दी गई है।
Edited by : Nrapendra Gupta