Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुणे की UPSC कैंडिडेट ने जीता अनूठा खिताब, 60 दिन 9 घंटे सोकर कमाए 9 लाख, जानिए क्‍या है यह प्रतियोगिता

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pune's UPSC Candidate Pooja Madhav Vavhal wins unique title

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 7 जुलाई 2025 (22:31 IST)
UPSC Candidate Pooja Madhav Vavhal News : क्या बिस्तर पर आराम फरमाते हुए भी लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं? यह कोई सपना नहीं, जी हां यह सच है। यह पुणे की यूपीएससी उम्मीदवार पूजा माधव वाव्हल की सच्ची कहानी है, जिसने यह अनूठा खिताब जीता है। पूजा ने एक प्रतियोगिता के जरिए सिर्फ सोकर 9 लाख रुपए कमा लिए। पूजा दिन में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करती थीं और 60 दिनों तक रोज कम से कम 9 घंटे सोकर अपनी इंटर्नशिप पूरी करती थीं। इस अनोखी इंटर्नशिप का आयोजन हर साल एक वेलनेस स्टार्टअप द्वारा किया जाता है। 
 
खबरों के अनुसार, यह कोई सपना नहीं, जी हां यह सच है कि‍ बिस्तर पर आराम फरमाते हुए भी लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं। इस सपने को पुणे की यूपीएससी उम्मीदवार पूजा माधव वाव्हल ने सच कर दिखाया है। पूजा ने यह अनूठा खिताब जीता है। पूजा ने एक प्रतियोगिता के जरिए सिर्फ सोकर 9 लाख रुपए कमा लिए। पूजा दिन में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करती थीं और रात में मस्त 9 घंटे सोकर अपनी इंटर्नशिप पूरी करती थीं।
 
इस अनोखी इंटर्नशिप का आयोजन हर साल एक वेलनेस स्टार्टअप द्वारा किया जाता है, जिसमें पूजा ने सोकर स्लीप चैंपियन ऑफ द ईयर का खिताब जीता है। प्रतियोगियों को Contactless Sleep Tracker और Wakefit Mattress दिए जाते हैं। अंत में सबसे लगातार और उच्च गुणवत्ता वाली नींद वाले प्रतिभागी, जिन्हें स्लीप चैंपियन कहा जाता है को 10 लाख रुपए तक का अतिरिक्त नकद इनाम मिलता है।
 
पूजा वाव्हल ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 91.36 स्कोर के साथ टॉप पोजीशन हासिल की। इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में 15 प्रतियोगी पहुंचे, जिन्हें 1 लाख की राशि दी गई, लेकिन पूजा को बतौर टॉप प्रतियोगी 9 लाख से अधिक का कैश प्राइज मिला। इस इंटर्नशिप की खास बात यह है कि इसे आप पूरी तरह घर बैठे कर सकते हैं।
Edited By : Chetan Gour  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत ने किया बेनकाब तो बिलबिलाने लगे PAK आर्मी चीफ आसिम मुनीर, फिर दी गीदड़भभकी