Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देश का सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म डेस्टिनेशन बनने की राह पर उत्तराखंड : पुष्कर सिंह धामी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Dhami
देहरादून , शनिवार, 12 अप्रैल 2025 (16:52 IST)
उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म डेस्टिनेशन बनाने के संकल्प को दोहराते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार इस विषय में अत्यंत गंभीर है और ठोस रणनीति के साथ कार्य कर रही है। हाल ही में हमारी सरकार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्मो तथा वेब सीरीज को भी अनुदान देने का प्राविधान किया है। उन्होंने कहा कि नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, सोनी लाइव, जी तथा जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली फिल्मो और वेब सीरीज को अनुदान देने की व्यवस्था की गई है।
 
देहरादून के सिल्वर सिटी मॉल में आयोजित गढ़वाली फीचर फ़िल्म ‘मेरी प्यारी बोई’ के प्रीमियम अवसर पर, निर्माता-निर्देशक सहित पूरी टीम को बधाई देते हुए श्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार फिल्म निर्माण से जुड़े हर क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। फिल्म निर्माण से राज्य में प्रत्यक्ष रोजगार की नई गतिविधियों को बढ़ावा मिलने के साथ ही राज्य के पर्यटन को भी नई मजबूती मिल रही है। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग की मदद से नए शूटिंग स्थलों को चिह्नित कर उन्हें शूटिंग के लिए बढ़ावा देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, ताकि फिल्मों के माध्यम से उत्तराखंड के अपेक्षाकृत कम प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को भी बढ़ावा दिया जा सके।
 
धामी ने कहा कि राज्य में फिल्मों की शूटिंग के लिए हर संभव मदद दी जाएगी। राज्य सरकार ने नई फिल्म नीति-2024 लागू की है, जिससे यहां फिल्म बनाना और भी आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, हिंदी और संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल भाषाओं की फिल्मों को उत्तराखंड में व्यय राशि का 30 फीसदी खर्च या अधिकतम तीन करोड़ रुपये तक का अनुदान दिया जा रहा है।

बड़ी बजट (50 करोड़ रुपये से अधिक) और विदेशी फिल्मों पर भी राज्य में हुए खर्च का 30 फीसदी या अधिकतम तीन करोड़ रुपए तक का अनुदान मिलता है। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल फिल्मों को प्रोत्साहित कर रही है, बल्कि राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप टैरिफ के जाल में उलझे शेयर बाजार, इंडेक्स ने लॉस कवर किया, निवेशकों का क्या?