Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में बन रहा कतर का 'अल राही'

हमें फॉलो करें भारत में बन रहा कतर का 'अल राही'
, बुधवार, 17 जनवरी 2018 (18:39 IST)
कोझीकोड, केरल। राज्य के इस जिले का बेपोर गांव चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां कतर के लिए दस करोड़ की लागत से जहाज बनाया जा रहा है। करीब 300 टन का जहाज बेपोर के बिनाफा इंटरप्राइेज द्वारा बनाया जाएगा।
 
इसे कतर भेजने में ही 25 लाख लगेंगे। 148 फीट लम्बे 'अल-राही' नाम के इस जहाज को आने-जाने वाला हर व्यक्ति एक बार रुककर जरूर देखता है। इसी कंपनी ने पिछले वर्ष 200 फीट लम्बा लकड़ी का जहाज बनाने का रिकार्ड बनाया था।
 
अल-राही को बनाने में 30 से ज्यादा कारीगर लगे हुए हैं और जल्द ही इसे कतर भेज दिया जाएगा। जहाज की कतर यात्रा में 25 लाख का खर्च और कई सप्ताह का समय लगेगा। लकड़ी के इस विशालकाय जहाज को बनाने का ऑर्डर साल 2015 में कतर के एक बिजनेसमैन ने दिया था, इसकी लागत 10 करोड़ बताई जा रही है।
 
जहाज में 850 बीएचपी के दो जापानी इंजन लगे हुए हैं। बिनाफा इंटरप्राइज के मैनेजिंग डायरेक्टर अब्दुल गफूर बताते हैं कि अरब के धनी लोग आज भी शान और शौकत के लिए ऐसे जहाज रखते हैं, लेकिन उन्होंने इस बिजनेसमैन के बारे में और जानकारी देने से इनकार कर दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा