Tejashwi Yadav news in hindi : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शुक्रवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव की जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को 4 बार मारने की कोशिश हुई थी।
राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा कि भाजपा जदयू को छोड़कर कौन उनके खिलाफ साजिश करेगा। तेजस्वी राबड़ी के छोटे बेटे हैं और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी है। वे बिहार के उपमुख्यमंत्री भी रहे हैं।
SIR मुद्दे पर राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार की जनता, गरीबों का सवाल है हम विरोध करेंगे। जो लोग बाहर गए हैं उन्हें तो वोटर आईडी कार्ड नहीं मिलेगा और वे वोट से वंचित हो जाएंगे इसलिए हम लोग घेराव कर रहे हैं।
गौरतलब है कि 9 जुलाई को पटना में तेजस्वी यादव की सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला सामने आया था। तेजस्वी यादव ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि इस घटना पर चिंता जताई थी। इससे पहले जून 2025 में उनकी सड़क यात्रा के दौरान ट्रक काफिले के करीब पहुंच गया था।
तेजस्वी को बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्रियों की तरह सुरक्षा दी जाती है। उनके सुरक्षा के घेरे में 3 बॉडीगार्ड, हाउसगार्ड के रूप में 2-8 पुलिसकर्मी, पायलट गाड़ी में 1-4 पुलिसकर्मी और एस्कॉर्ट गाड़ी में 1-4 पुलिसकर्मी तैनात हैं।
edited by : Nrapendra Gupta