Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल गांधी ने किया 'इंदिरा कैंटीन' का उद्घाटन

हमें फॉलो करें राहुल गांधी ने किया 'इंदिरा कैंटीन' का उद्घाटन
, बुधवार, 16 अगस्त 2017 (14:46 IST)
बेंगलुरु। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को यहां कर्नाटक सरकार की गरीबों का सस्ता खाना उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना 'इंदिरा कैंटीन' का उद्घाटन किया।
 
गांधी ने कैंटीन का उद्घाटन करते हुए कहा कि इंदिरा कैंटीन 'सभी को भोजन' मुहैया कराने की कांग्रेस की वचनबद्धता की दिशा में एक और कदम है। उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर उद्घाटन मौके की फोटो भी चस्पा की है।
 
इस शुरुआत के लिए कर्नाटक सरकार को बधाई देते हुए गांधी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि बेंगलुरु में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। कैंटीन में 5 रुपए में नाश्ता और 10 रुपए में शाकाहारी भोजन मिलेगा। कुछ समय बाद राज्य के अन्य शहरों में भी कैंटीन खोली जाएगी।
 
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एम. सिद्धारमैय्या ने इस मौके पर कहा कि 'इंदिरा कैंटीन' के जरिए राज्य को भूख मुक्त और लोगों विशेष कर श्रमिकों और दूसरे प्रदेश से आए गरीबों को सस्ता खाना उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। गांधी ने कहा कि हमारा उद्देश्य 'इंदिरा कैंटीन' के जरिए सस्ती दर पर बेंगलुरु के महंगे रेस्तरां में मिलने वाला गुणवत्तायुक्त खाना उपलब्ध कराया जाए।
 
बेंगलुरु में कुल 198 वार्ड हैं। शुरुआती चरण में 101 निगम-वार्डों में यह कैंटीन खोली जाएगी। शेष 97 कैंटीन महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिन के मौके पर 2 अक्टूबर को खोली जाएंगी। कर्नाटक के 2017-18 के बजट में बेंगलुरु के सभी 198 वार्डों में 'इंदिरा कैंटीन' खोलने के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। कर्नाटक में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओबामा का यह ट्वीट बना सर्वाधिक पसंदीदा ट्वीट