Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

करुणानिधि से मिले राहुल, कहा- स्वास्थ्‍य में सुधार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rahul Gandhi
चेन्नई , शनिवार, 17 दिसंबर 2016 (14:30 IST)
चेन्नई। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को द्रमुक प्रमुख करुणानिधि से मुलाकात की, जो यहां के एक निजी अस्पताल में फेफड़े और गले के संक्रमण के कारण उपचाराधीन हैं। राहुल ने कहा कि करुणानिधि के स्वास्थ्य में सुधार है।
 
राहुल ने बताया कि मैं बस उनसे मिलना चाहता था, मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलकर शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामना व्यक्त करना चाहता था। मैं यह देखकर काफी खुश हूं कि वे ठीक हो रहे हैं और डॉक्टरों ने मुझे बताया कि वे बहुत जल्द घर चले जाएंगे और यह एक अच्छी खबर है। 
 
तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष एस. तीरुनावुक्करासर और द्रमुक कोषाध्यक्ष एमके स्टालिन सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से घिरे राहुल ने कहा कि करुणानिधि 'तमिलों के नेता, तमिलनाडु के नेता' हैं, ऐसे में मैंने उनसे मिलने और व्यक्तिगत रूप से शुभकामना व्यक्त करने के बारे में सोचा। 
 
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हां, मैंने उनसे (करुणानिधि) से मुलाकात की, मैंने उन्हें नमस्कार किया और वे ठीक हो रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष (सोनिया गांधी) ने भी उन्हें शुभकामना भेजी है। 
 
गले और फेफड़े में संक्रमण के कारण सांस लेने में तशुक्रवारीफ की शिकायतों के बाद 15 दिसंबर की रात में यहां के कावेरी अस्पताल में 92 वर्षीय करुणानिधि को भर्ती कराया गया था।
 
शुक्रवार सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में उनकी ट्रैकियोस्टोमी की गई थी और बाद में अस्पताल ने कहा था कि द्रमुक प्रमुख की हालत स्थिर है। ट्रैकियोस्टोमी के बाद करुणानिधि की हालत में सुधार हुआ। शुक्रवार रात उन्होंने रजनीकांत अभिनीत फिल्म 'बाट्चा' देखी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सभी अमान्य नोटों के बदले नई करेंसी नहीं : जेटली