Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

युवक ने रेल की पटरी में दरार देखकर ट्रेन रोकी, हादसा टला

Advertiesment
हमें फॉलो करें युवक ने रेल की पटरी में दरार देखकर ट्रेन रोकी, हादसा टला
, गुरुवार, 7 सितम्बर 2017 (14:27 IST)
फर्रुखाबाद (उत्तरप्रदेश)। फर्रुखाबाद और फतेहगढ़ के बीच रेल की पटरी की जोड़ में दरार देखने के बाद एक युवक ने लाल रंग की शर्ट दिखाकर वहां से गुजरने वाली ट्रेन को रोका जिससे बड़ा हादसा टल गया।
 
फर्रुखाबाद के पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्रा ने ‘भाषा’ को फोन पर बताया कि फर्रुखाबाद और फतेहगढ़ के बीच भोपतपट्टी के पास रेल की पटरी की जोड़ में दरार पड़ी हुई थी। गुरुवार सुबह दिल्ली से कानपुर जा रही कालिंदी एक्सप्रेस उस पटरी से गुजरने ही वाली थी तभी पवन कुमार नामक एक व्यक्ति ने पटरी में पड़ी दरार को देखा। 
 
कुमार ने सूझबूझ से काम लेते हुए तुरंत अपनी लाल रंग की कमीज उतारी और वहीं खड़े होकर चेतावनी देने लगा। पटरी पर खड़े व्यक्ति को लाल रंग का कपड़ा दिखते देखने के बाद कालिंदी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी। इससे भीषण दुर्घटना टल गई।
 
ट्रेन के ड्राइवर ने इसकी जानकारी तुरंत रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों को दी। आरपीएफ और फतेहगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। आधा घंटे बाद कालिंदी एक्सप्रेस को कानपुर के लिए रवाना किया गया। एसपी मिश्रा ने बताया कि रेलवे अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लालू और तेजस्वी को सीबीआई का समन