Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ी खबर! 2020 तक रेलवे आरक्षण में होगा बड़ा बदलाव...

हमें फॉलो करें बड़ी खबर! 2020 तक रेलवे आरक्षण में होगा बड़ा बदलाव...
उदयपुर , शनिवार, 12 अगस्त 2017 (15:12 IST)
उदयपुर। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एके मित्तल ने कहा कि वर्ष 2020 तक रेल यात्रियों को मांग पर आरक्षण उपलब्ध हो सकेगा।
 
मित्तल ने शनिवार को बातचीत करते हुए कहा कि कहा कि रेलवे आरक्षण को एक चुनौती के रूप में लेकर काम कर रहा है तथा आगामी 2020 तक मांग पर आरक्षण की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
 
उन्होंने कहा कि रेलवे ने गत वर्ष देश में एक हजार किमी इलेक्ट्रिक लाइन डाली थी तथा आगामी दो वर्ष में 12 हजार किलोमीटर इलेक्ट्रिक लाइन डालने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इनमें से छह हजार किलोमीटर लाइन इसी वर्ष पूरी कर ली जाएगी। 
 
उदयपुर अहमदाबाद ब्रॉडगेज लाइन चालू होने के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि रेलवे हिम्मतनगर अहमदाबाद गेज परिवर्तन पर तेजी से आगे बढ़ रहा है तथा दिसंबर 2019 तक इस रेलखंड पर रेल सेवा चालू हो जाएगा। 
 
उन्होंने कहा कि इस गेज परिवर्तन हेतु पूर्व में जहां फंड की कमी थी उस पर वित्त मंत्रालय द्वारा काफी हद तक पूरी कर दी गई है। गत वर्ष इस रेलखंड पर 50 किमी का काम हुआ था, जबकि 100 किमी का काम इस वर्ष पूरा हो जाएगा तथा शेष कार्य अगले वर्ष पूरा कर लिया जाएगा। 
 
मित्तल ने डूंगरपुर रतलाम रेल लाइन का कार्य चालू करने के मामले में पूछे गए एक सवाल पर कहा कि राज्य सरकार ने सहयोग करने की बात कही थी लेकिन उस पर आगे काम नहीं हो सका हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने नीमच, बड़ी सादड़ी, मावली, मारवाड़ मीटर गेज लाइन को ब्रॉडगेज में परिवर्तन हेतु रेलवे के क्षेत्रीय अधिकारी को अंतिम विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए हैं। 
 
उदयपुर रेलवे स्टेशन को उत्तर रेलवे का महत्वपूर्ण स्टेशन बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां से दक्षिणी भारत के लिए रेलगाड़ियां चालू करने की काफी मांग है। रेलवे प्रशासन इस पर काम कर रहा है, लेकिन मुंबई में टर्मिनल की सबसे बडी समस्या है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में ब्लू व्हेल गेम प्रतिबंधित