Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पौड़ी गढ़वाल में भारी बारिश, 5 की मौत

हमें फॉलो करें पौड़ी गढ़वाल में भारी बारिश, 5 की मौत
, शुक्रवार, 4 अगस्त 2017 (20:44 IST)
कोटद्वार। लगातार जारी भारी बारिश के कारण पौड़ी गढ़वाल जिले में हुए अलग—अलग हादसों में शुक्रवार को तीन महिलाओं और दो किशोरवय बच्चों समेत पांच व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि बारिश का पानी कई घरों के अंदर घुस गया।
 
उधर, पूरे प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर बारिश होती रही और मौसम खराब रहा। खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी सोमेश्वर और अल्‍मोड़ा के कार्यक्रमों में सम्मिलित नहीं हो पाए और उन्होंने वहां मौजूद जनसभा को फोन से संबोधित किया। 
 
पौडी के जिलाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि घर में पानी  घुसने के बाद घबराहट में घर से भागते समय एक 37 वर्षीय महिला और उसका 14 वर्षीय भतीजा पानी की  तेज धार में बह गए। उन्होंने बताया कि महिला का शव घर से करीब 100 मीटर दूर मिट्टी में पड़ा मिला। यहीं से कुछ दूरी पर ​मानपुर में हुई एक अन्य घटना में सुबह छह बजे के करीब एक घर की दीवार टूट गई और उसकी चपेट में आकर एक 43 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
 
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में हुई एक अन्य घटना में बारिश के पानी के साथ खेतों का मलबा एक घर में घुस गया, जिससे वहां मौजूद एक 15 वर्षीय लड़की का दम घुट गया और उसकी मृत्यु हो गई।
 
उन्होंने बताया कि पांचवीं घटना कौरिया कैंप क्षेत्र में हुई जहां घर की दीवार गिर जाने से उसमें दबकर एक 57 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जिलाधिकारी ने बताया कि मारे गए व्यक्तियों के परिजनों को चार लाख रुपए और बारिश में घर गंवाने वाले लोगों को पचास हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।
 
क्षेत्र में कल शाम बारिश शुरू हुई थी और आधी रात के बाद भारी बारिश होने लगी जो तड़के तक जारी रही। जिलाधिकारी की देखरेख में राहत और बचाव कार्य चलाया गया। उन्होंने बताया कि वर्षा से प्रभावित लोगों के लिए कोटद्वार के इंटर कॉलेज में एक राहत शिविर बनाया गया है।
 
इस बीच, यहां स्थित मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटों के दौरान देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, नैनीताल, उधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए ​अधिकारियों को स्थिति पर कड़ी नजर रखने और जनता से सावधानी बरतने को कहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रक्षाबंधन विशेष : 'भैया...तुझे सिस्टर पर भरोसा नहीं क्या? (वीडियो)