Rain in Mumbai: महाराष्ट्र के मुंबई में शनिवार को बारिश (rain) होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। इसी के साथ मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में अगले कुछ दिनों में और बारिश होने की संभावना जताई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि सांताक्रूज में 59 मिमी बारिश हुई जबकि कोलाबा वेधशाला ने 14 मिमी बारिश दर्ज की।
सांताक्रूज और कोलाबा वेधशालाएं महाराष्ट्र के उपनगरों और द्वीप शहर के लिए बारिश दर्ज करती हैं। महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने और तापमान तथा आर्द्रता का स्तर बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है। रत्नागिरि जिले के हरनाई और पालघर जिले के दहानू में सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में क्रमश: 116 और 143 मिमी बारिश हुई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को बताया था कि महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और पालघर जिले सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में अगले 4 से 5 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने पश्चिमी महाराष्ट्र के पुणे, सतारा जिला और विदर्भ के अमरावती, भंडारा, चंद्रपुर और गोंदिया जिलों में शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट में 24 घंटों में 64.5 मिमी से अधिक भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है और निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है।
पश्चिमी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कुछ जिलों को छोड़कर कई जिलों में शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है जिसमें गरज के साथ बारिश, बिजली चमकने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। आईएमडी ने 25 और 26 अगस्त को कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta