डूंगरपुर। राजस्थान में डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र में सोमवार रात में पुलिस गश्त के दौरान डर कर भागे दो युवकों की कुएं में गिरने से मौत हो गई।
बिछीवाडा थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र के आतरसोबा गांव में कल रात पुलिस गश्त की जीप देखकर वहां से गुजर रहे दो युवक भागने लगे। इसी दौरान दोनों बिना मुडेर के कुएं में गिर गए, जिससे दोनों की मौत हो गई।
पुलिस ने आज सुबह ग्रामीणों के सहयोग से कुएं से दोनों के शव बाहर निकलवाए। मृतकों की पहचान डूंगरपुर के रामसागडा थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेन्द्र एवं जितेन्द्र के रूप में की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (वार्ता)