Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजस्थान CM भजनलाल शर्मा कोरोना संक्रमित

Advertiesment
हमें फॉलो करें bhajanlal sharma news in hindi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 6 मार्च 2024 (15:13 IST)
Bhajanlal Sharme news in hindi : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी दी कि उनकी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
 
उन्होंने लिखा कि स्वास्थ्य समस्या के चलते आज स्वास्थ्य परीक्षण करवाने पर मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
 
शर्मा के अनुसार, 'मैं स्व-पृथकवास में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं एवं आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित रहूंगा।'
 
मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि आदरणीय भाई साहब, बाबा महाकाल की कृपा से आप शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ हों और राज्य के विकास एवं जनता के कल्याण के कार्यों में पुनः संपूर्ण सामर्थ्य तथा नव ऊर्जा के साथ लग जाएं, यही कामना करता हूं।
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी की तस्वीर के साथ भद्दा मजाक, भगोड़ों की तस्वीर भी लगा दी पीएम के साथ