Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गर्मी के बीच राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में बारिश, बिजली गिरने से 1 महिला की मौत

हमें फॉलो करें गर्मी के बीच राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में बारिश, बिजली गिरने से 1 महिला की मौत
, शुक्रवार, 17 मई 2019 (00:03 IST)
जयपुर। राजस्थान में गर्मी के प्रकोप के चलते राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के कुछ क्षेत्रों में बारिश के कारण राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कल के मुकाबले 1 से 2 डिग्री सैल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार की शाम को बूंदी जिले के गणेशपुरा गांव में खेत में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई जबकि बच्चों सहित 10 अन्य झुलस गए।
 
थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि आज शाम को एक खेत जा रहे कुछ लोगों पर आकाशीय बिजली गिरने से लाड कंवर (38) की मौत हो गई जबकि बच्चों एवं महिलाओं समेत 10 अन्य घायल हो गए।
 
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह 8.30 बजे तक पूर्वी राजस्थान के सूरजगढ़ में 3 सेंटीमीटर, फतेहपुर में 2 सेंटीमीटर, रामगढ़ शेखातन 1 सेंटीमीटर, अलवर में 1 सेंटीमीटर, मलसीसर में 1 सेंटीमीटर, डीग में 1 सेंटीमीटर और पश्चिमी राजस्थान के रतनगढ में 3 सेंटीमीटर, सूजानगढ में 2 सेंटीमीटर, बाडमेर में 2 सेंटीमीटर, गिढा में 1 सेंटीमीटर, पोकरण में 1 सेंटीमीटर, राजगढ/सादुलपुर में 1 सेंटीमीटर, बाड़मेर तहसील में 1 सेंटीमीटर, बायतू में 1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
 
उन्होंने बताया कि आज शाम 5.30 बजे तक कोटा में 0.4 मिलीमीटर, जयपुर में 0.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि कोटा में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सैल्सियस, जयपुर में 39.5 डिग्री सैल्सियस, अजमेर में 38.5, जोधपुर में 38, बीकानेर में 37.8, जैसलमेर में 37.7, बाडमेर में 37.6, डबोक में 37.4, चूरू में 36, श्रीगंगानगर में 35.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सैल्सियस से लेकर 28 डिग्री सैल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
 
विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के एक दो स्थानों पर 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं/धूलभरी आंधी, मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोनिया गांधी के विपक्षी दलों की बैठक बुलाने की खबर की कांग्रेस ने नहीं की पुष्टि