चेन्नई। तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने गुरुवार को कहा कि वे यहां आरके नगर विधानसभा क्षेत्र में 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव में किसी उम्मीदवार का समर्थन नहीं करते। पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई है जिसके चलते यहां उपचुनाव कराए जा रहे हैं।
सुपरस्टार ने एक ट्वीट कर कहा कि आगामी चुनाव में मैं किसी को समर्थन नहीं दे रहा। रजनीकांत का यह बयान उसके बाद आया है, जब संगीतकार और उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी गंगई अमरन ने उनसे मुलाकात की थी।
अमरन के बेटे वेंकट प्रभु ने रविवार को ट्वीट किया था कि अभिनेता ने छोटी-सी मुलाकात के दौरान उनके पिता की राजनीतिक पारी की 'सफलता' की शुभकामना दी थी। प्रभु में ट्वीट कर कहा था कि आज हमारे भगवान सुपरस्टार रजनीकांत मिले और मेरे पिता को उनकी राजनीतिक पारी के लिए शुभकामना दी। उन्होंने रजनीकांत के आवास पर अभिनेता और अपने पिता की एक तस्वीर भी पोस्ट की थी। (भाषा)