कोल्हापुर। महाराष्ट्र में कोल्हापुर जिले की अजारा तहसील के मासेवाडी गांव में एक युवक ने मर्यादा की सारी हदें लांघते हुए अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ गंदा काम कर डाला। युवक अपनी बेटी को मंदिर में पूजा करने के बहाने ले गया और बाद में एक लॉज में ले जाकर उसके साथ गंदा काम किया। पुलिस ने पिता को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 12 मार्च को गंजन मारुति किलेदार अपनी 16 वर्षीय बेटी को सिंधुदुर्ग जिले में सावंतवाड़ी के भगवान विट्ठल मंदिर में पूजा करने के बहाने ले गया था और बाद में एक लॉज में ले जाकर उसके साथ दुराचार किया तथा घटना की जानकारी किसी को नहीं देने की धमकी दी।
यह मामला अजारा पुलिस थाने के पास एक हेल्पलाइन के जरिए गया और इसके बाद पुलिस ने इस लड़की के एक रिश्तेदार से पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत मामला दर्ज करके गंजन को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार गंजन को आज शाम गाडहिंगलाज तहसील की एक अदालत में पेश किया गया, जहां सत्र न्यायाधीश संजय देशमुख ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। (वार्ता)