मुजफ्फरनगर। जिले में एक महिला की आपत्तिजनक तस्वीर को कथित रूप से सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिस पर जिले के चरथावन शहर में उस महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
एसएचओ संजीव शर्मा ने कहा कि आरोपी की पहचान बाबू नाम के एक व्यक्ति के रूप में हुई है, जिसको कल सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था।
अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि उसने एक स्थानीय अदालत में आरोपी के खिलाफ एक निजी शिकायत दर्ज कराई थी।
अपनी शिकायत में उस महिला ने बाबू पर बलात्कार का आरोप लगाया था। तब से वह आरोपी उस महिला पर अपनी शिकायत वापस लेने के लिए लगातार दबाव डाल रहा था।
शर्मा ने कहा कि जब महिला ने इससे इनकार कर दिया तो बाबू ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने जांच शुरू कर दी है। (भाषा)