चंडीगढ़। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जब मैं पंजाब का मुख्यमंत्री था तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (इमरान खान) ने एक व्यक्ति के माध्यम से सिफारिश भेजी थी कि मैं सिद्धू को अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर लूं।
सिंह ने कहा कि यह संदेश मेरे एक पुराने मित्र के माध्यम से आया था। इस संदेश में पाक प्रधानमंत्री ने अनुरोध किया था कि सिद्धू को मंत्री बना दिया जाए। इसके साथ यह भी कहा गया था कि यदि वह काम नहीं करें तो उन्हें निकाल दिया जाए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद कैप्टन सिद्धू के कटु आलोचक हो गए हैं। वे कई मौकों पर पहले भी कह चुके हैं कि वे किसी भी सूरत में सिद्धू को पंजाब का मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे।
इससे पहले सिद्धू भी कई बार कैप्टन सिंह पर निशान साध चुके हैं। सिद्धू ने कहा था कि कैप्टन मुझे घर बैठाना चाहते थे, लेकिन उनको ही घर बैठा दिया गया।
कैप्टन की पार्टी ने पंजाब के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के साथ चुनावी गठजोड़ किया है। उनकी पार्टी राज्य में 37 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने जा रही है।