चेन्नई। रजनीकांत के परिजनों ने उनकी तबीयत खराब होने के बारे में उड़ रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि वे बिल्कुल स्वस्थ हैं और इन दिनों अमेरिका में अपनी छुट्टी बिता रहे हैं।
गुरुवार सुबह से ही उनके खराब स्वास्थ्य के बारे में तेजी से अफवाह फैल गई थी जिसके बाद परिजनों ने तुरंत ही इस अफवाह का खंडन किया और उनके स्वस्थ्य होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रजनीकांत कुछ ही सप्ताह में चेन्नई वापस आ जाएंगे। रजनीकांत के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर इस तरह के अफवाहों को फैलाने वाले लोगों के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर की।
कुछ ही देर में बाद श्रीलंका तक यह खबर फैलाने वाली कुछ वेबसाइटों ने माफी मांग ली। 'पद्म भूषण सम्मान' से सम्मानित रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'काबली' शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली है। वे पिछले कई सप्ताह से अपने परिवार के साथ अमेरिका में छुट्टियां बिता रहे हैं।
शंकर की प्रसिद्ध फिल्म '20' की शूटिंग समाप्त करने के बाद रजनीकांत को बहुत जरूरी छुट्टी की आवश्यकता थी, ताकि वे फिर जुलाई से अपनी शूटिंग कर सकें। शंकर के निर्देशन में बनी '20' ब्लॉकबास्टर फिल्म इथीरन का सीक्वल है, जिसमें वे अपने लोकप्रिय किरदार वसीगरन के रूप में वापसी कर रहे हैं।
जुलाई में प्रदर्शित होने वाली 'कबाली' में वे एक उम्रदराज सरगना के रूप में नजर आएंगे। यह चेन्नई के एक डॉन के वास्तविक जिंदगी पर आधारित फिल्म है। इस बीच, अभिनेता के प्रवक्ता ने कहा कि उनके परिवार के सदस्य अफवाह फैलाने वाली वेबसाइटों के खिलाफ कारवाई करेंगे। (वार्ता)