नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में शुक्रवार रात महिला का पर्स छीनकर भाग रहे अज्ञात बदमाशों ने एक पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कांस्टेबल आनंद रात करीब 9 बजे शाहबाद डेयरी के समोसा चौक क्षेत्र से एक महिला का पर्स छीनकर भाग रहे 3 बदमाशों का पीछा कर रहे थे। इस दौरान सेक्टर 5 स्थित औद्योगिक क्षेत्र में बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।
आनंद को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके बदमाशों की तलाशी शुरू कर दी है। (वार्ता)