Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तस्वीर खिंचाने के चक्कर में गंदे नाले में गिरे मेयर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Regional News
, रविवार, 26 जून 2016 (20:10 IST)
पणजी। पणजी के मेयर मीडियाकर्मियों को दिखाने के लिए गंदे नाले में जलकुंभी हटाने वाली अमेरिका की 15 लाख की कीमत वाली मशीन युक्त एक नौका पर अधिकारियों के साथ चढ़े लेकिन ज्यादा लोगों के चढ़ने की वजह से नौका पलट गई और वे सभी पानी में गिर गए। आज सुबह हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
पणजी नगर निगम के मेयर सुरेंद्र फुरतदो मीडियाकर्मियों को शहर के बीचों बीच से गुजरने वाली सेंट इनेज क्रीक नहर की सफाई के लिए जलकुंभी हटाने वाली मशीन के इस्तेमाल का तरीका बता रहे थे। पांच अधिकारियों और एक पत्रकार के साथ मेयर मशीन के ऊपर चढ़ गए लेकिन इस पर केवल दो लोग ही सवार हो सकते थे।
 
मशीन जब आगे बढ़ी तो मेयर ने मीडियाकर्मियों और तट पर मौजूद अन्य लोगों को इशारा किया। अचानक जब यह तट पर पहुंची और क्रेन ने कुछ जलकुंभियों और कचरे को उठाया तो मशीन का एक हिस्सा उठ गया। जो लोग सवार थे उन्होंने मजबूती से एक हिस्सा पकड़ लिया, लेकिन मशीन पलटने के कारण कुछ सेकंड के भीतर ही मेयर और अन्य लोग गंदे पानी में गिर गए।
 
एक चश्मदीद ने बताया कि मेयर और दूसरे अधिकारियों के पोत पर सवार होने के थोड़ी ही देर बाद नौका पलट गई, जिससे सारे लोग पानी में गिर गए। मेयर तुरंत ही पानी से बाहर निकले और अधिकारियों ने उनकी मदद की। 
 
मेयर ने कहा कि यह एक मामूली घटना थी। चिंता की कोई बात नहीं है, मैं वापस पोत में आ गया था। मुझे कोई चोट नहीं लगी। घटना नहर के बिल्कुल किनारे हुई। बहरहाल, कांग्रेस विधायक जेनिफर मोनसेराटे ने कहा कि उन्होंने मेयर को मशीन पर नहीं चढ़ने के लिए आगाह किया था लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आपातकाल के विरुद्ध संघर्ष करने वालों को सम्मानित करेगी सरकार