Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लखनऊ में सरेआम पुलिसकर्मी आपस में भिड़े

हमें फॉलो करें लखनऊ में सरेआम पुलिसकर्मी आपस में भिड़े
- कीर्ति राजेश चौरसिया 
 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक मामला सामने आया है, जहां पुलिसकर्मी आपस में भिड़ पड़े और एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसे बरसाए। बताया जाता है कि विवाद घूस में मिले कम हिस्‍से को लेकर हुआ। 
वैसे तो किसी भी राज्य की पुलिस क्यों न हो घूसखोरी और रिश्वत की कमाई के लिए उसकी छवि खराब ही रहती है, लेकिन बात करें यूपी पुलिस की तो पुलिस के सिपाही अवैध वसूली के लिए एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन गए।
 
सूत्रों के अनुसार, मामला लखनऊ के इंटौजा थाना क्षेत्र का है जहां अवैध वसूली को लेकर यूपी पुलिस के सिपाही और होमगार्ड बीच सड़क पर ही आपस में भिड़ गए। इस बीच वहां पर जनता तमाशबीन बनी रही और खाकी बीच सड़क पर तांडव मचाती रही। 
 
इंटौजा थाना क्षेत्र के हाईवे पर ट्रकों से अवैध वसूली को लेकर यूपी पुलिस के सिपाही और होमगार्ड अनुज का आपस में झगड़ा हो गया और दोनों में मारपीट होने लगी। इस दौरान और भी सिपाही वहां बीचबचाव के लिए आ गए। सभी पुलिस वाले और होमगार्ड वर्दी में थे। सिपाही और होमगार्ड की ये करतूत कैमरे में भी कैद हो गई।
 
यह सब पहली मर्तबा नहीं है दरअसल एक महीने पहले भी आम के बंटवारे को लेकर पुलिसकर्मी आपस में भिड़े थे और इसी तरह खुलेआम वर्दी शर्मसार हुई थी। जानकारी मिली है कि इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है, जहां इन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगानिस्तान में IS के 131 आतंकवादी मारे गए