Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पणजी मेयर नाला कांड : दुर्घटना मामले में शिकायत दर्ज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Regional News
पणजी , सोमवार, 27 जून 2016 (20:11 IST)
पणजी। पणजी मेयर के साथ हुई कल की नाला घटना मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। कल यहां पणजी के मेयर कुछ अधिकारियों के साथ एक नाले में चल रहे जलकुंभी हटाओ अभियान के दौरान जलकुंभी हटाने की मशीन पर चढ़ गए थे, जिसके बाद दुर्घटनावश मशीन पलट गई थी और मेयर नाले में गिर गए थे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सामाजिक कार्यकर्ता एयरेस राड्रिक्स ने आज पणजी नगर निगम के मेयर सुरेन्द्र फुर्ताडो के खिलाफ कथित तौर पर लापरवाही करने, मानव जीवन को जोखिम में डालने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में शिकायत दर्ज कराया है।
 
भारतीय दंड संहिता के प्रासंगिक धारा 280, 287, 304 (ए) 511 और सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान पर प्रतिबंध हेतु अधिनियम-1984 के धारा तीन के तहत इस मामले को दर्ज किया गया है।
 
कल यहां फोटो खिंचवाना पणजी मेयर फुर्ताडो के लिए बहुत बड़ी शर्मींदगी में बदल गया, जब मीडियाकर्मियों को दिखाने के लिएमेयर कुछ अधिकारियों के साथ नाले में कचरा व जलकुंभी हटाने वाली मशीन में चढ़ गए लेकिन भार ज्यादा हो जाने के कारण वे नाले के गंदे पानी में गिर गए। हालांकि, इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।
 
पुलिस निरीक्षक सिद्धार्थ शिरोडकर ने कहा कि, ‘हमने पहले ही इस दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की छानबीन चल रही है।’ (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बारिश की भेंट चढ़ा इंग्लैंड-श्रीलंका का तीसरा वनडे