Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गहलोत बोले, बागियों के खिलाफ कांग्रेस विधायकों की नाराजगी स्वाभाविक

हमें फॉलो करें गहलोत बोले, बागियों के खिलाफ कांग्रेस विधायकों की नाराजगी स्वाभाविक
, बुधवार, 12 अगस्त 2020 (12:30 IST)
जैसलमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट व अन्य बागी विधायकों की वापसी को लेकर कांग्रेस विधायकों में नाराजगी की ओर इशारा करते हुए बुधवार को कहा कि उनकी नाराजगी स्वाभाविक है, लेकिन मैंने इन विधायकों को समझाया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब हम सब मिलकर राज्य के विकास के लिए काम करेंगे।
गहलोत ने जोधपुर के लिए रवाना होने से पहले यहां कहा कि उनकी नाराजगी स्वाभाविक है। जिस रूप में यह एपिसोड हुआ और उन्हें इतने दिन होटलों में रहना पड़ा, उनकी नाराजगी होना स्वाभाविक था। गहलोत ने कहा कि उनको मैंने समझाया है कि देश-प्रदेश व प्रदेशवासियों के लिए और लोकतंत्र को बचाने के लिए कई बार हमें सहन भी करना पड़ता है।
 
इसके साथ ही गहलोत ने उम्मीद जताई कि अब सब मिलकर राज्य के विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सब आपस में मिलकर काम करेंगे। जो हमारे साथी चले गए थे, वे भी वापस आ गए हैं और मुझे उम्मीद है कि सब गिले-शिकवे दूर करके सब मिलकर प्रदेश की सेवा करने का संकल्प पूरा करेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि सचिन पायलट की अगुवाई में गहलोत से नाराजगी जताने वाले 19 विधायक नई दिल्ली में प्रियंका गांधी व राहुल गांधी से मुलाकात के बाद लगभग 1 महीने बाद मंगलवार को जयपुर लौट आए। हालांकि इनकी वापसी से कांग्रेस के वे कुछ विधायक नाराज बताए जा रहे हैं, जो लगभग 1 महीने से जयपुर व जैसलमेर के होटलों में रुके हुए हैं। बताते हैं कि कांग्रेस विधायक दल की मंगलवार रात यहां हुई बैठक में भी इन विधायकों ने अपनी नाराजगी जाहिर की। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के 60,963 नए मामले, संक्रमितों की संख्‍या 23 लाख पार