Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Assembly Elections 2023 Results : इंदौर विधानसभा चुनाव काउंटिग से पहले लगे प्रतिबंध, जान लीजिए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indore vote counting
, शनिवार, 2 दिसंबर 2023 (21:01 IST)
Indore Assembly Elections 2023 Exit Poll Results : 3 दिसम्बर को होने वाली विधानसभा चुनाव में काउंटिंग को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस बीच वोटिंग संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी देने के लिए कलेक्टर कार्यालय में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने की।

व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कलेक्टर ने कुछ प्रतिबंधों की भी घोषणा की है। इंदौर के नेहरू स्टेडियम में कल होने वाली मतगणना को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। इन प्रतिबंधों के अनुसार 
 
बगैर अनुमति के धरना, प्रदर्शन, रैली, जुलूस आदि आयोजित नहीं की जा सकेंगी। ध्वनि विस्तार यत्रों के उपयोग की अनुमति भी लेना होगी।
 
बिना अनुमति टेंट, पांडाल आदि निर्माण नहीं होगा। पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों को एक स्थान पर एक समय में एकत्रित होने पर प्रतिबन्ध रहेगा। कोई भी व्यक्ति, समूह, संस्था या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के धारदार या अन्य हथियार, आग्नेय शस्त्र, हॉकी, डण्डा, रॉड इत्यादि लेकर नहीं चलेगा। शासकीय/अशासकीय स्कूल मैदान/भवन, शासकीय कार्यालय के परिसर पर किसी भी प्रकार की राजनैतिक गतिविधि पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। 

कोई व्यक्ति संस्था, समूह या अन्य या डीजे अथवा बैण्ड का संचालक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना इनका उपयोग नहीं करेगा।  कोई भी व्यक्ति, समूह, संस्था या अन्य पक्ष किसी भी सड़क, रोड, रास्तों, हाईवे, आदि पर एकत्रित होकर यातायात में व्यवधान नहीं करेंगे। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मेसेज/चित्र/कमेंट/बैनर/पोस्टर आदि अपलोड नहीं किए जा सकेंगे।

इन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध : होमगार्ड टी से मेडिकल हॉस्टल चौराहा होकर, जिम खाना से रेसीडेंसी तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित। लोक सेवा आयोग चौराहा से पानी की टंकी, रेडियो कॉलोनी, से मुस्ताक अली चौराहा से जीपीओ चौराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित। 

आजाद नगर जेल तिराहा से पानी की टंकी, शिवाजी वाटिका (व्हाईट चर्च चौराहा) पिपलेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित चौराहा से होमगार्ड टी तक प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
 
जीपीओ चौराहा से रेसीडेंसी कोठी तक नो-व्हीकल जोन वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।  एसबीआई बैंक मोड से रेसीडेंसी कोठी तक नो-व्हीकल जोन वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। मेडिकल हॉस्टल चौराहा से जिमखाना होते हुए रेसीडेंसी कोठी तक नो-व्हीकल जोन वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संजय राउत को कोर्ट से राहत, मानहानि केस में मिली जमानत, जानें क्या है मामला