नागपुर। नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यहां नेरी गांव के नजदीक गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने 3 बच्चों और 70 वर्षीय एक महिला को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रक में बालू भरी थी और इसका चालक इसे कथित तौर पर लापरवाही से चला रहा था। ट्रक ने बकरियों और गायों के झुंड के साथ जा रहे लोगों को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि 2 से 7 वर्ष के बीच के अज्ञात बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि महिला को कामपटी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। (भाषा)