हैदराबाद। तेलंगाना के नालगोंड़ा जिले में सोमवार रात लॉरी की चपेट में आने से कांस्टेबल और होमगर्ड के जवान सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि नगार्जुनसागर की तरफ जा रहा एक ट्रैक्टर पलट गया था। पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग ट्रैक्टर के चक्के के नीचे दबे चालक को निकालने का प्रयास कर रहे थे। इस बीच पीछे से आ रही एक लॉरी ने उन्हें टक्कर मार दी।
लॉरी की चपेट में आने से पुलिस कांस्टेबल और होमगार्ड के जवान समेत चार लोगों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति गंभीर है। (वार्ता)