बाइक सवारों और पैदल यात्रियों की लापरवाही सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी का कारण
कई लोग मोबाइल फोन पर बात करते हुए सड़क पर चलते हैं और सड़क पार करने से पहले ट्रैफिक पर नजर नहीं रखते। सड़क पार करते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वालों पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए।
Road accidents: केरल के परिवहन मंत्री के.बी. गणेश कुमार ने तिरुवनंतपुरम में गुरुवार को विधानसभा में कहा कि दोपहिया वाहन चालकों (two wheeler drivers) और पैदल यात्रियों की लापरवाही सड़क दुर्घटनाओं (
Road accidents) में बढ़ोतरी का एक प्रमुख कारण है। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर विधायक मैथ्यू कुजलनादन द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में मंत्री ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि इसके लिए केरल पुलिस अधिनियम के प्रावधानों में संशोधन किया जाना चाहिए। मंत्री ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन मृतकों की संख्या में कमी आई है।
मंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण की योजना बनाते समय ही सड़क सुरक्षा के लिए धन आवंटित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लोक निर्माण विभाग मंत्री के संज्ञान में लाया जाना चाहिए। विधायक के.के. रेमा के अन्य सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने बताया कि वाहनों में आग लगने की घटनाओं के पीछे चालकों की तकनीकी जानकारी की कमी एक प्रमुख कारण है। उन्होंने कहा कि वाहनों के तकनीकी संचालन को मोटर चालक प्रशिक्षण का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta