उत्तर प्रदेश में लोगों को महंगाई से राहत मिलती नहीं दिख रही है। इस बीच अब परिवहन निगम की बसों में सफर करना भी महंगा हो गया है। क्योंकि निगम ने अब 1 रुपए से लेकर 7 रुपए तक किराया बढ़ा दिया है।
खबरों के अनुसार, प्रदेश में पेट्रोल, डीजल और घरेलू सिलेंडर के बाद अब रोडवेज की बसों में सफर करना भी यात्रियों के लिए महंगा हो गया है। बढ़ा हुआ किराया तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है।
बसों में किराया एकमुश्त में 7 रुपए तक बढ़ा दिया गया है। पहले लखनऊ से अयोध्या तक का साधारण बस का किराया 184 रुपए था, जिसकी जगह 187 रुपए यात्रियों को देने होंगे।
निगम ने साधारण बसों में 100 किलोमीटर तक का सफर करने वाले यात्रियों से 1 रुपए से लेकर डेढ़ रुपए तक किराए को बढ़ाया हैजबकि AC बसों में किराया एकमुश्त में 7 रुपए तक बढ़ा दिया गया है।
बसों में एटीएम मशीनों के जरिए फीडिंग हो जाने के बाद यात्रियों को मशीन से मिलने वाले टिकट को भी बढ़े हुए किराए के साथ दिया जाएगा।