Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रोटरी क्लब का 'इंस्टालेशन समारोह' संपन्‍न

हमें फॉलो करें रोटरी क्लब का 'इंस्टालेशन समारोह' संपन्‍न
, सोमवार, 17 जुलाई 2017 (21:02 IST)
जयपुर। रोटरी क्लब जयपुर, बापू नगर की इंस्टालेशन सेरोमनी मणिपाल विश्‍वविद्यालय जयपुर के नवीन ऑडिटोरियम में राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधिपति मनीष भंडारी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। इंस्टालेशन सेरोमनी से पूर्व सभी अतिथियों एवं क्लब के अनेक सदस्यों ने मणिपाल विश्‍वविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। 
 
इस अवसर पर न्यायाधिपति मनीष भंडारी ने अपने संबोधन में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी। साथ ही क्लब की ओर से लिटरेसी कार्यक्रम, सोलर प्रोजेक्ट, ट्री प्‍लांटेशन, पर्यावरण, जल एवं वन संरक्षण तथा सफाई सहित अनेक लोकहित में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे देश में लिटरेसी एक बहुत बड़ी चुनौती है, लेकिन उससे भी बड़ी चुनौती विश्‍व में पर्यावरण की है। उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग एवं जल की बढ़ती कमी पर चिंता व्यक्त की।
 
कार्यक्रम के आरंभ में पीडीजी रोटेरियन अजय काला ने नए चयनित प्रेसीडेंट, रोटेरियन संदीप संचेती एवं कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाई। साथ ही उन्होंने एक प्रभावी रोटेरियन बनने के बारे में जानकारी दी। 
 
डिस्ट्रिक गवर्नर, रोटेरियन इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 3054, रोटेरियन मोलिन पटेल ने नए बने डिस्ट्रिक के विजन के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने 2017-18 की थीम मेकिंग डिफरेंस के बारे में तथा सिग्नीचर के महत्व एवं लांग टर्म प्रोजेक्ट के बारे में बताया। 
 
कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष एवं मणिपाल विश्‍वविद्यालय जयपुर के प्रेसीडेंट प्रो. रोटेरियन संदीप संचेती ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में क्लब की आगामी गतिविधियों की जानकारी दी। साथ ही प्रो. संदीप संचेती ने क्लब की वर्तमान गतिविधियों में ब्लड डोनेशन कैंप, सोलर एक्टिीविटी को बढ़ाने के साथ जयपुर टीचर्स ट्रेनिंग, एडल्ट लिटरेसी पर कार्यक्रम क्लब की ओर से नए कार्यक्रम आयोजित करने की जानकारी दी। 
 
इंस्टालेशन समारोह में रोटेरियन अनिल अग्रवाल ने क्लब के नए सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई। साथ ही अपने विचार व्यक्त करते हुए रोटरी के मिशन के बारे में बताया। इस अवसर पर पूर्व प्रेसीडेंट रोटेरियन एके जैन, पूर्व सचिव, रोटेरियन विपिन भाल ने गत वर्ष की गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में रोटेरियन रघुवीर भंडारी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेंकैया नायडू होंगे उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी