Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रेलवे स्टेशन पर प्रसव पीड़ा से जूझ रही थी महिला, RPF महिला कर्मियों ने कराई डिलीवरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Raipur Railway Station
, शुक्रवार, 27 मई 2022 (21:43 IST)
छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रेलवे स्टेशन पर प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला की आरपीएफ की महिला टीम ने डिलीवरी कराकर इंसानियत की एक मिसाल पेश की है। स्टेशन पर महिला को अचानक से प्रसव पीड़ा होने लगी थी। हालांकि इस बीच एंबुलेंस को भी कॉल कर दिया गया था।

खबरों के अनुसार, गुरुवार की रात आरपीएफ की टीम रायपुर के प्लेटफार्म नंबर-1 पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान वीआईपी वेटिंग हॉल के पास एक महिला प्रसव पीड़ा से तड़पती नजर आई। आरपीएफ की महिला टीम ने तत्काल एक्शन लिया और वहां मौजूद अन्य महिलाओं की मदद लेकर प्रसव प्रक्रिया शुरू कराई।

आरपीएफ की महिला टीम ने इस दौरान साड़ी और अन्य कपड़ों का घेरा बना लिया था। हालां‍कि इस बीच एंबुलेंस को भी कॉल कर दिया था।कुछ देर बाद एंबुलेंस पहुंची भी लेकिन तब तक महिला का प्रसव हो चुका था। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं।
फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सावधान! Super Cyclone का भारत में हो सकता है विनाशकारी प्रभाव, स्टडी में बड़ा खुलासा