लखनऊ। उत्तर प्रदेश में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर प्रदेशभर में हिंसक प्रदर्शन को लेकर हुए नुकसान की भरपाई को लेकर प्रदेश सरकार के निर्देश पर अब जिला प्रशासन ने उपद्रव करने वाले लोगों से वसूली करने का मन बना लिया है और इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से कर दी गई है और रामपुर प्रशासन ने फोटो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान करते हुए 28 उपद्रवियों के घर नोटिस भेजे हैं।
इसमें पुलिस की मोटरसाइकलें, बैरियर्स और अन्य सामग्रियों को नुकसान पहुंचाने की कीमत जोड़ी गई है। जिला प्रशासन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रशासन ने नोटिस भेजकर 14,86,500 रुपए के नुकसान का आकलन किया है और वसूली करने की शुरुआत की है।
'वेबदुनिया' से फोन पर रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि उपद्रवियों की शिनाख्त पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो से की है और पुलिस ने उपद्रवियों को चिन्हित कर एक रिपोर्ट दी थी, जिसमें पुलिस ने उन उपद्रवियों की सूची भेजी थी, जिन्होंने प्रदर्शन के दौरान सार्वजानिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था और साथ में नुकसान का आकलन कर एक एस्टीमेट भी भेजा गया था।
जिसके आधार पर एडीएम फाइनेंस ने जांच कर 28 उपद्रवियों को रिकवरी का नोटिस भेजा है और जिन्हें नोटिस भेजा गया है उन्हें जवाब देने का मौका दिया जाएगा और उसके बाद रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी।