Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ग्राहकों के खाते से निकाले 19 करोड़ रुपए, बैंक का पूर्व अधिकारी गिरफ्तार

हमें फॉलो करें ग्राहकों के खाते से निकाले 19 करोड़ रुपए, बैंक का पूर्व अधिकारी गिरफ्तार
, शनिवार, 14 जनवरी 2023 (23:33 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में एक बैंक के एक पूर्व सहायक उपाध्यक्ष को ग्राहकों के खातों से 19 करोड़ रुपए से अधिक की राशि अपने खाते में अंतरित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान नागेंद्र कुमार के रूप में हुई है।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंक के सतर्कता विभाग ने शिकायत दर्ज कराई है कि नागेंद्र कुमार उनका कर्मचारी था और बाराखंभा रोड स्थित बैंक की शाखा में तैनात था।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सात अगस्त, 2020 को दो खाताधारकों ने बैंक के नकद प्रबंधन पोर्टल (सीएमएस) के माध्यम से अपने खातों से कुछ डेबिट लेनदेन को विवादित बताया। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के उपायुक्त जितेंद्र कुमार मीणा के मुताबिक, बैंक को बाद में पता चला कि नागेंद्र कुमार ने इन खातों से अलग-अलग बैंकों में अपने खातों में 19.80 करोड़ रुपए अंतरित किए।

शिकायतकर्ता बैंक ने उन बैंकों से संपर्क किया, जिनमें आरोपी द्वारा धनराशि अंतरित की गई थी और ठगे गए पैसे को पीड़ितों के खातों में वापस कर दिया गया। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, नागेंद्र कुमार को शुक्रवार को वसंत कुंज इलाके से गिरफ्तार किया गया था।Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona In China : चीन में 30 दिनों में कोरोना से 60 हजार लोगों की मौत, 64 फीसदी आबादी वायरस से संक्रमित